वैक्सिंग करवाना लड़कियों का शौक नहीं बल्कि जरुर बन गई है। महीने में एक या दो बार तो सिर्फ वैक्सिंग करवाने के लिये ही ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अनचाहे बालों से मुक्ती पाने का यह सबसे बढियां तरीका है। लेकिन कई लड़कियों को वैक्सिंग कराने के बाद स्किन पर लाल रंग के चकत्ते हो जाते हैं, जिसमें जलन और खुजली महसूस होना आम बात है।
#Waxing #Rashes #Cure